सीवान, जून 26 -- सीवान। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बरसात पूर्व मच्छर जनित रोगों में डेंगू से बचाव व रोकथाम को ले समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव विभागीय स्तर पर कराने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों के बीच डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारी से संबंधित जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएम को डेंगू व चिकनगुनिया के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5, रेफरल अस्पताल व प्रखंड स्तर के अस्पतालों में 2 बेड सुरक्षित रखा जाने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग के लिए मशीन व मालाथियान की उपलब्धता विभागीय स्तर पर करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...