नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली। राजधानी के स्कूलों में मच्छरजनित बीमारी से बचाव के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि छात्र फुल शर्ट-पैंट पहनकर स्कूल आएंगे। साथ ही, इसे लेकर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल परिसर में लगे पौधे, गमले, टायरों व बोतलों में पानी एकत्रित न हो, इसकी भी व्यवस्था कराई जाएगी। यह पहली बार है कि शिक्षा निदेशालय ने बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही ये कदम उठाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...