मनीला, फरवरी 19 -- साउथ ईस्ट एशियाई देश फिलीपीन के राजधानी मनीला में एक गांव में डेंगू ने ऐसा कहर बरपाया है कि इससे निपटने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका अख्तियार किया। मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाने पर इनाम दिया जाएगा। दरअसल, यहां डेढ़ महीने में ही डेंगू के कम से कम 28 हजार मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर पीड़ित बच्चे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी से ज्यादा है। एक मच्छर पकड़ने पर डेढ़ रुपया मिलेगा। यह तरीका मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने अपनाया है। दरअसल पास के शहर क्यूज़ोन में सप्ताहांत में मच्छर जनित बीमारी के प्रकोप की घोषणा के बाद चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक फरवरी तक फिलीपीन में डेंगू के कम से कम 28,234 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 40 फ...