पाकुड़, जुलाई 29 -- पाकुड़। शहर के विभिन्न वार्डों में बढ़ते मच्छर का प्रकोप को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीन में सोमवार देर रात को फॉगिंग की गई। इससे शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप घटेगी। नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पानी पड़ने के बाद मच्छर बढ़ा है और उसके काटने से बीमारी भी फैल रहा है। इसे देखते हुए नगर परिषद की ओर से फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया गया है। फॉगिंग नगर परिषद के सभी वार्डों में किया जाएगा। साफ-सफाई सहित दवा के छिड़काव शुरू होने से मच्छरों के आतंक से नगरवासियों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...