गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गुरुवार को संचारी रोग को लेकर बैठक ली। उन्होंने चेतावनी दी कि ट्रांसपोर्ट नगर में मच्छर का लार्वा मिला तो पहली बार 10 हजार का जुर्माना, दूसरी बार 25 हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह ने स्वास्थ्य और संचारी रोग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मानसून की बारिश के साथ मच्छर जनित रोग बढ़ जाते हैं। पिछले वर्ष निगम ने अच्छा काम किया था। इस बार इसे और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में दो दिन लार्वी साइडल का छिड़काव करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही फागिंग कराने, पानी एकत्र होने वाली जगह पर लार्वी साइडल और डीजल की बॉल डालने के निर्देश दिए। इसके...