नई दिल्ली, जून 22 -- मानसून आते ही मौसम तो मजेदार हो जाता है लेकिन बीमारियों का खतरा भी उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में चारों तरफ हरियाली छा जाती है, जिसकी वजह से मच्छर भी तेजी से बढ़ते हैं। वहीं बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर जाता है जिसकी वजह से मच्छर पनपने लगते हैं। यही वजह है कि इस मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। इस मौसम में पनपने वाले कुछ मच्छर तो डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियां फैला सकते हैं। यही वजह है कि हर कोई मच्छर भगाने के तरीकों को खोजता है। बहुत से लोग मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग घरेलू उपाय आजमाते हैं। अगर बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए आप भी मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं तो डॉक्टर इमरान पटेल की बात सुनें।क्या कहते हैं डॉक्टर...