अमरोहा, जुलाई 18 -- अमरोहा। बारिश के बाद घरों के आसपास गड्ढों में बारिश का पानी जमा है। इसके अलावा घरों की छतों, गमलों, पुराने बर्तन, टायर आदि में भी बारिश का पानी जमा है। फ्रिज की ट्रे की सफाई न करने और कूलर का पानी न बदलने से भी इनमें मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। इसके चलते मच्छरों का आतंक अब बढ़ता जा रहा है। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों की जांच व इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। चार दिन पहले हसनपुर में मलेरिया का एक केस मिलने से विभाग में खलबली मच गई है। इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया की रोकथाम की कवायद विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। मरीजों को भर्ती करके इलाज करने के लिए दवाओं के पर्याप्त इंतजाम संग जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का केस मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी संबंधित इला...