बागपत, अक्टूबर 10 -- नगर पालिका परिषद ने शहर में बढ़ते मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। जिसके चलते कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। क्षेत्र के लोगों द्वारा कार्यकी सराहना की गई। अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी के आदेश व सफाई निरीक्षक वीरेंद्र तेवतिया के निर्देशन में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। जिससे मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। गुराना रोड की न्यू जैन नगर, खिरनी वाली गली, विजयनगर आदि मोहल्लों में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। सुपरवाइजर नितिन वर्मा के नेतृत्व में मोनू, सरजू क्षेत्र की नालियों में छिड़काव किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया की एंटी लारवा का छिड़काव व नगर की सभी प्रमुख गलियों व मोहल्लों में कराया ...