आगरा, अप्रैल 13 -- कस्बा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत की ओर से फॉगिंग कराई गई। चेयरमेन चांद अली खान, ईओ विनय कुमार शुक्ला के निर्देश पर अभियान के तहत कस्बा के बाजारों में फॉगिंग कराई गई। उन्होंने नगरवासियों से भी अपने आसपास सफाई किए जाने के साथ नगर को भी साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत कर्मियों का सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश बाबू, सफाई निरीक्षक चरन सिंह यादव, सफाई नायक दिनेश कुमार, हिमाचल, महाराज सिंह, रीना, पप्पू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...