बाराबंकी, मई 13 -- बाराबंकी। लहबरपुरवा गांव में फैली बीमारी को देखते हुए मंगलवार को लेट सुष्मा देवी फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. दिव्यांशु पटेल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे 50 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच के लिए सैंपल लिए गए। 20 मरीजों की ईसीजी जांच की गई। गांव में जलभराव वाले स्थानों और नालियों में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया। बीमार मिले मरीजों को दवाएं वितरण की गई। इस मौके पर विवेक सोनी, आयुष पटेल, सर्वेश कुमार, दीपक वर्मा, अरुण पाल व बरसाती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...