देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व मच्छर दिवस पर बुधवार को जिला मलेरिया कार्यालय में वेक्टर बार्न कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों, जैसे कि डेंगू और मलेरिया, से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। डा.हरेंद्र कुमार ने कहा कि बारिश के मौसम में जल भराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए घर के पास पानी नहीं जमा होने देना चाहिए। इसके साथ मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें ठंडा पानी भरा जाता है। उसके पानी को प्रत्येक दिन बदलें। स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें। अगर कहीं...