मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- नगर पंचायत भोजपुर में नगर वासियों की मांग पर नगर अध्यक्ष फरखंदा जवी ने नगर पंचायत के मोहल्ला बड़ी मंडी, सब्जी मंडी, नगीना मस्जिद, जामा मस्जिद, खादर बाजार, आदि में मच्छरों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया तथा इस दौरान नगर अध्यक्ष पुत्र एवं प्रतिनिधि आरशमान अख्तर ने भी नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई कर्मियों को सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्ले में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...