प्रयागराज, नवम्बर 13 -- नगर निगम के वार्ड 52 हवेलिया झूंसी में इन दिनों मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि दिन हो या रात, निवासियों को चैन नहीं मिल रहा। डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच निवासियों की शिकायत है कि क्षेत्र में न तो एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फॉगिंग कराई जा रही है। लोगों ने मच्छरों के प्रकोप को लेकर जोनल अधिकारी के साथ-साथ सफाई इंस्पेक्टर से भी कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल वाले जवाब दिए। एंटी-लार्वा का छिड़काव न होना नगर निगम की घोर लापरवाही है। निवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि हैंगिंग मशीन की मरम्मत हो या नई मशीन की व्यवस्था तुरंत की जाए और क्षेत्र में युद्धस्तर पर मच्छर नियंत्रण अभियान चलाया जाए ताकि बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सके। जो...