गोपालगंज, नवम्बर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने शहर में शुक्रवार की शाम से फॉगिंग शुरू कर दी है। सभी वार्डों में फॉगिंग कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय की ओर से रोस्टर जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रतिदिन दो वार्डों में फॉगिंग की जाएगी। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि नगर परिषद की ओर से अब तक प्रतिदिन फॉगिंग केवल ऑफिसर कॉलोनी में कराई जाती थी। पिछले माह 'मोंथा' चक्रवाती तूफान की बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जमा पानी और गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जिले के कई इलाकों में डेंगू से प्रभावित मरीज भी मिले हैं। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से आमजन व शहरवासी परेशान हैं। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने 21...