गया, अप्रैल 17 -- गया नगर निगम सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मेयर गणेश पासवान ने की। बैठक में मच्छरों से निजात, पेयजल समस्या, बरसात के पूर्व शहर के बड़े नालों की सफाई, लाइट, शौचालय सहित अन्य मुददों पर मुहर लगी। बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने कहा कि शहर में फॉगिंग के बाद भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। मेयर गणेश पासवान ने कहा कि ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए सभी वार्डों में एक-एक स्प्रे मशीन की खरीद की जायेगी, जिससे फॉगिंग के साथ नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। इससे मच्छरों के प्रकोप से निजात मिलेगी। निगम में भ्रष्टाचार का आरोप पर पार्षद नाराज बैठक शुरू होते ही भाजपा नेताओं ने नगर विकास और आवास मंत्री को निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ज्ञापन देने पर पार्षद नाराज थे। पार्षद ग...