गंगापार, सितम्बर 8 -- जगह जगह जल जमाव से मच्छरों की संख्या में और अधिक इजाफा हो गया है। जिसके चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग अपनी तरफ से मच्छर भगाने के सभी प्रयास कर रहे हैं बावजूद इसके मच्छरों की संख्या घटने का नाम ले रही है तो, वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन की ओर से लाख शिकायत तो के बाद भी आज तक मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, फरवरी,माझियारी, बड्डिहा, सहित कई अन्य गांव के लोगों ने बताया कि विगत वर्षों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव हो जाता था जिससे मच्छरों की संख्या तो नहीं कम होती थी पर जहां-जहां छिड़काव रहता था वहां वहां मच्छर प्रवेश नहीं करते थे। पर अब एंटी लार्वा का जब पूरी तरह से छिड़काव बंद कर दिया गया है तब मच्छरों का आतंक कुछ इस कद...