मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मड़वन। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन में कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोनालिसा ने की। उन्होंने मलेरिया के लक्षणों पर चर्चा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर के आसपास गड्ढे, नालियों, बेकार पड़े खाली जगह पर, पानी की टंकियां में, गमले में, टायर में, ट्यूब में, पानी को एकत्रित नहीं होने दें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए जमे हुए पानी में केरोसिन अवश्य डालें। मौके पर शकिल अंसारी, शशि कुमार, रामाकांत गुप्ता, दीपिका कुमारी, नीतू कुमारी, देवराज सहनी, अमन कुमार, परमेश्वर पंडित, रिंकी कुमारी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...