आगरा, जुलाई 22 -- जनपद में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। इसमें डीएम ने कासगंज शहर, पटियाली, सिढ़पुरा में मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग नहीं कराने पर नाराजगी जताई। साथ ही विकास खंड पटियाली, गंजडुंडवारा और सोरों के बीडीओ को रास्तों व गांव के आसपास से झाड़ियों को कटवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम मेधा रूपम ने समीक्षा करते हुए ब्लॉक पटियाली, गंजडुंडवारा एवं सोरों के खंड विकास अधिकारियों को झाड़ियों की कटाई का काम नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य कराने को कहा। इसके अलावा पटियाली ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में नालियों की सफाई के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। नगर पालिका क्षेत्र कासगंज, नगर पंचायत पटियाली, नगर पंचायत सिढ़पुरा क्षेत्र में फॉगिंग एवं मच्छरों की दवा छिड...