लखनऊ, जुलाई 19 -- मच्छरों की संख्या में बीते कुछ सालों में बड़ा इजाफा हुआ है। इस वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ा है। इससे निपटने के लिए शनिवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मच्छरों का लार्वा खाने वाली गम्बूसिया मछली के 50 जोड़ों को एंट्री प्लाजा के पास स्थित लोटस पॉण्ड में छोड़ा गया। गम्बूसिया मछलियों को तैयार करके नाले-नालियों में डालकर मच्छरों की संख्या को कंट्रोल किया जा सकेगा। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि गम्बूसिया मछली को पॉण्ड में छोड़ने का मकसद मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए इस्तेमाल करना है। कुछ ही समय में गम्बूसिया मछली की संख्या बढ़ने पर जू से इस मछली को नाले-नालियों में डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में मत्स्य विशेषज्ञ इन्द्रमणि राजा के अलावा प्राणि उद्यान के उप निदेशक ...