शामली, मई 4 -- कस्बे में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से परेशान लोगों को राहत देने के लिए ग्राम पंचायत ने सक्रिय पहल करते हुए फॉगिंग कराई। शुक्रवार की शाम ग्राम सचिव के नेतृत्व में फॉगिंग अभियान की शुरुआत हुई। पंचायत की टीम शाम सात बजे फॉगिंग मशीन के साथ निकली और रात दस बजे तक गांव के हर गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर फॉगिंग करती रही। ग्राम सचिव राहुल कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गांव में मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। ऐसे में लोगो की शिकायतें आ रही थी जिस वजह से पूरे गांव में फॉगिंग कराई गई। राहुल कुमार ने बताया कि पंचायत की ओर से मुख्य गांव के साथ-साथ मजरों में भी फॉगिंग की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। रात क...