मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसका निर्देश जारी किया है। आशा कार्यकर्ता डेंगू मच्छर के प्रजनन क्षेत्र को ढूंढकर नष्ट करेंगी। इसके लिए विभाग की तरफ उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स के रूप में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने का निर्देश दिया है। पहली बार डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि विभाग के निर्देश का पालन किया जा रहा है। इस बार बनाए जाएंगे ज्यादा बेड डेंगू को लेकर राज्य के सभी अस्पतालों में इस बार ज्यादा बे...