सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद के दिशा निर्देश पर मलेरिया विभाग द्वारा जिले के गांवों में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के संक्रमण को रोकना है। सीएस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन बीमारियों से बचाव केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। बल्कि जनभागीदारी भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर और आसपास सफाई रखें, गंदा पानी इकट्ठा न होने दें तथा मच्छरदानी का नियमित उपयोग करें। डीडीटी के छिड़काव में भी सहयोग करें। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं। इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई ही सबसे बड़ी दवा है। साथ ही लोगों से अपील की क...