बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- देवा शरीफ। दशहरा पर्व के साथ साथ आगामी दिनों में शुरू होने वाले देवा मेला नजदीक है बावजूद इसके नगर में साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब है। जिससे नगरवासियों को खुद ही अपने अपने मोहल्ले में साफ सफाई करने को विवश होना पड़ रहा है। साफ सफाई न होने से नगर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। पिछले दिनों नगर में डेंगू पीड़ित भी मिले थे। देवा आदर्श नगर पंचायत के कई मोहल्लों में साफ सफाई नहीं कराए जाने के कारण गंदगी व मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। गंदगी के कारण अब तक कई लोग डेंगू व मलेरिया से पीड़ित भी हो चुके हैं। मोहल्ला कचेहरान और हुज्जाजी दो में फैली गंदगी को देखते हुए मोहल्ले के शारिफ, नूर अलाम, आसिफ, कस्सों, गुफरान आदि लोगों ने खुद ही रोड पर फैली गंदगी और इंटरलॉकिंग रोड पर मच्छरों का अड्डा बनी उगी बड़ी-बड़ी घास की साफ सफाई की। ...