भभुआ, सितम्बर 6 -- शहर में शाम ढलने के बाद मच्छर तेज कर दे रहे हैं हमला, बैठना मुश्किल मच्छरदानी में घुसकर रात के वक्त लोगों की मच्छर कर देते हैं नींद खराब (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बरसात के इस मौसम में शहर में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। क्योंकि जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है। मच्छरों ने शहरवासियों पर हमला तेज कर दिया है। लोग सुरक्षा के लिए मच्छरदानी लगा रहे हैं, लेकिन मच्छरदानी में सेंध लगाकर डंक मार दे रहे हैं, जिससे रात की नींद खराब हो जा रही है। मच्छरों के तांडव से लोगों को डेंगू की आशंका बढ़ गई है। क्योंकि जिले में हर वर्ष डेंगू बुखार के मरीज मिलते हैं। अब शहरवासी गली-मुहल्लों में फॉगिंग कराने की मांग कर रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि नियमित रूप से शहर के सभी वार्डों में छिड़काव नहीं हो रहा है। इस कारण मच्छर काफी संख्या म...