सुपौल, फरवरी 17 -- त्रिवेणीगंज। ठंड कम होते ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही मच्छर भिनभिनना शुरू कर देते हैं। शाम से लेकर रात में मच्छरों का प्रकोप से दरवाजे, प्रतिष्ठानों में बैठना और रात को सोना दुभर हो गया है। ऐसे में लोगों को मच्छरों से भारी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन की ओर से बाजारों, मोहल्ले में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है। उधर ग्रामीण क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...