बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज शहर में मच्छरों का भयानक रूप से प्रकोप बढ़ा है। इससे नागरिकों का बुरा हाल है। हालत यह है कि आम आदमी मच्छरों के प्रकोप से बुरी तरह त्रस्त हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रात की कौन कहें,दिन में भी मच्छर बेचैन कर रहे हैं। ऐसी बदतर स्थिति इसके पहले कभी नहीं देखी गई है। उनका कहना है कि मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि दुकानों व घरों में दिन में भी बल्ब जलाने को लोग मजबूर हैं। पुरानी बाजार के राजेश प्रसाद, विंदा देवी,सुरेश जायसवाल आदि ने बताया कि पहले अंधेरा होने पर मच्छरों का प्रकोप शुरू होता था। किंतु अब दिन में भी मच्छर चैन से कहीं बैठने नहीं दे रहे हैं। अन्य मुहल्ले के भी लोगों का यही रोना है। लोगों का कह...