बगहा, दिसम्बर 8 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज शहर में मच्छरों का प्रकोप भयानक रूप से बढ़ा है। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मच्छर दिन में चैन से बैठने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा कैसी दवा की छिड़काव की जा रही है कि मच्छरों पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि दुकानों व घरों में दिन में भी बल्ब जलाने को लोग मजबूर हैं। पुरानी बाजार के परशुराम प्रसाद, विंदा देवी,सुरेश जायसवाल आदि ने बताया कि पहले अंधेरा होने पर मच्छरों का प्रकोप शुरू होता था। किंतु अब दिन में भी मच्छर चैन से कहीं बैठने नहीं दे रहे हैं। शुक्र है कि ठंड शुरू हो गया है। इसके कारण रात में थोड़ी कम मच्छरों की आफत झेलनी पड़ रही है। शहर के दुकानदारों को मच्छरों ...