कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव न होने से ग्रामीण परेशान कौशाम्बी ब्लॉक के म्योहर गांव में मच्छरों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। दिन हो या रात मच्छरों से लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य महकमा है कि इसे लेकर संजीदा नहीं दिख रहा। ग्रामीणों का आरोप है आठ महीने से मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। म्योहर गांव में जलनिकासी के लिए कवर्ड नालियां बनी हुई हैं। नालियों पर रखे ढक्कन में बारिश के दौरान पानी जाने के छिद्र बने हुए हैं। इन नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ माह से नहीं कराया गया। पिछले दिनों चिकगुनिया, डेंगू बीमारी गांव में फैलने के दौरान ही छिड़काव हुआ था। इसके बाद से अब तक महकमे के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते नालियों में मच...