उरई, अप्रैल 8 -- कालपी। संवाददाता नगरीय क्षेत्र के समस्त मुहल्लों में मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए फार्मिंग मशीन चलाकर छिड़काव का अभियान चलाया गया। गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे कालपी में मच्छरों का आतंक है और लोग काफी परेशान है। मशीन से दवा का छिड़काव होने पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। संचारी रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुरूप अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की देखरेख में सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी की मौजूदगी में मुख्य बाजार टरनंनगंज ,खोवा मंडी, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, मुन्ना फुल पावर चौराहा, जुलेहटी मार्केट आदि स्थानों में घूम-घूम कर फांगिग मशीन चलवा कर छिड़काव किया गया। फांगिग मशीन के चलने से जहां-जहां जल भराव है या नालियां है वहां पर मच्छरों का खत्म हो जाएगा। नग...