देवघर, नवम्बर 21 -- मधुपुर। शहर से मच्छरों को भगाने के लिए नगर परिषद ने दो फॉगिंग मशीन खरीदी है। दोनों फॉगिंग वाहन में दवा छिड़काव की मशीन भी लगी है। दोनों वाहन को एक करोड़ 68 लाख की लागत से खरीदा गया है। बताया जाता है कि दोनों ही वाहन में डबल बैरल की फॉगिंग मशीन लगी हुई है। फॉगिंग मशीन लगे वाहन की आपूर्ति करने वाली कंपनी को भी दो साल तक वाहनों का रख रखाव करना है। इसके अलावा कंपनी को ही मच्छर मारने वाला केमिकल भी इस दौरान देना है। बताया जाता है कि नगर परिषद को दोनों ही मशीनों को नियमित रूप से अपने देखरेख में शहर के विभिन्न वार्डों में चलवाना है। नियमित रूप से फॉगिंग मशीन चलने से अब शहर वासियों को मच्छरों से निजात मिलने की संभावना है। बता दें कि पूर्व में भी कई बार बिना वाहन के फॉगिंग मशीनें खरीदी गयी थीं। जबकि एक बार वाहन युक्त सिंगल बैरल...