मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, कालाजार, मलेरिया के प्रसार बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है। लेकिन फॉगिंग व नाले में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा। जानकारी के अनुसार शहर की आबादी करीब साढ़े तीन लाख है। शहरवासियों से साफ -सफाई, शिक्षा, पेयजल और शौचालय सहित अन्य टैक्स लिया जाता है। लेकिन नगर में सुविधा नदारद है। न तो मेन रोड में नाला के टूटे अधिकांश स्लैब को बदला गया है और न खुले नाले में दवा का छिड़काव हो रहा है। विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। शहर में मलेरिया के मिले के तीन मामले: कालाजार व मलेरिया का तीन केस शहर में पिछले महीने मिला था। डेंगू का अभी तक 56 केस मिला है । शहर में निजी अस्पताल में आठ मरीज मिले हैं । मगर रोना यह है कि मच्छरों से बचाव के लिए शहर में फॉगिंग नह...