सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। इन दिनों मच्छर, कीट, पतिंगे इत्यादि की संख्या में भारी वृद्धि हो गई है। मच्छरों के काटने से विभिन्न प्रकार के रोग मनुष्यों को हो जाता है। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों मच्छरों की भरमार है। जिससे लोगों की नीद हराम हो गई है।अब तो दिन में भी मच्छर बैठने नही देते। क्षेत्र के बाबूराम, नागेंद्र, रिंकू, मोनू, कमल, महेश, रामू आदि का कहना है कि क्षेत्र में गंदगी की भरमार है। जिससे मच्छर पैदा हो रहे है। फलस्वरूप मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन्हें समाप्त करने के लिए गांवों में मच्छर रोधी दबावों का छिड़ काव जरूरी हो गया है। समाजसेवी राज नारायण पांडेय ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में फागिंग करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...