आगरा, अक्टूबर 9 -- कस्बा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत लगातार प्रयासरत है। इसी को लेकर कस्बा में मच्छरों से बचाव के लिए मंगलवार की शाम नगर पंचायत की टीम ने कस्बा में फॉगिंग कराई। बता दें कि नगर में मच्छर के प्रकोप को को लेकर चेयरमैन चांद अली खान, ईओ विनय कुमार शुक्ला के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। चेयरमैन ने नगर वासियों से भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया है। अपील की है कि नगर को साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत कर्मियों का सहयोग करें। इस दौरान लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश बाबू, सफाई निरीक्षक चरन सिंह यादव, ओमकार यादव, सफाई नायक दिनेश कुमार, महाराज सिंह, हिमांचल, सुनील कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, शीलू, दीपक समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी ...