बहराइच, नवम्बर 13 -- बहराइच। सर्दी में भी मच्छरों के हमले से लोग हलकान है। कुछ इलाकों में महीनों से फागिंग नहीं हुई है और मच्छरों का दिन में ही हमला रहता है। घंटाघर निवासी निलेश का कहना है कि वह सब्जी की दुकान लगाते हैं। मगर दिन भर मच्छर की अगर बत्ती लगानी पड़ती है। अभी मच्छरों में कमी नहीं आई। दो तीन महीने हो गए फागिंग नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...