आजमगढ़, जून 30 -- निजामाबाद। कस्बा में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे लोगों की रात की नींद हुईं हराम हो गई है। शाम होते ही हर तरफ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। नगर पंचायत निजामाबाद की ओर से कस्बा में न तो कभी फागिंग करायी जाती है, और न ही दवाओं का छिड़काव किया जाता है। कस्बा निवासी संदीप कुमार, सोनू, कमलेश, राजेश यादव, समीर, बृजेश आदि लोगों ने बताया कि मच्छरों के काटने घातक बीमारियों का डर बना रहता हैं। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत की ओर से फागिंग नहीं करायी गयी। अधिशाषी अधिकारी की ओर से सिर्फ आश्वासन मिलता है। फागिंग और कीटनाशक दवाओं क छिड़काव सिर्फ कागजों तक ही सिमित है। नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन ने कहा कि जल्द फागिंग कराई जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...