कोडरमा, जून 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण सतगावां प्रखंड में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। क्षेत्र के ग्रामीण पप्पू पंडित, रतन पांडेय, अमित गुप्ता, शंकर साव, विजय सिंह, महेश यादव सहित कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों पहले अंतिम बार क्षेत्र में डीडीटी पाउडर का छिड़काव हुआ था, जिसके बाद से अब तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा पहले मच्छरदानी वितरण की योजना चलाई गई थी, लेकिन वह भी पूरी तरह से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाई। अब मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, कालाजार...