मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। महानगर में मच्छरों का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। शाम के समय तो हालात बेहद खराब हो जाते हैं। लोगों को रात जागकर काटनी पड़ रही है। पुराने शहर से लेकर पॉश कॉलोनियों तक मच्छरों का प्रकोप है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा छाने लगा है। स्थानीय लोग फॉगिंग कराने की मांग कर रहे हैं। गुरुहट्टी के रहने वाले जयशंकर, रमेश ने बताया कि सप्ताह में एक ही बार फॉगिंग कराई जा रही है। जयंतीपुर निवासी अकरम का कहना है कि आठ से दस दिनों के अंतराल पर फॉगिंग होती है वह भी महज खानापूर्ति के लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...