बाराबंकी, मई 24 -- टिकैतनगर। नगर पंचायत टिकैतनगर इन दिनों मच्छरों के जबर्दस्त प्रकोप से जूझ रहा है। क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे गंदगी और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी के चलते मच्छर तेजी से पनप रहे हैं और डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की बार-बार की शिकायतों के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन की नींद नहीं खुली है। हालत यह है कि लोगों को अपने घरों के भीतर भी मच्छरों से राहत नहीं मिल रही। नगर पंचायत क्षेत्र में कुल दस वार्ड हैं, जिनमें अधिकांश की नालियां महीनों से साफ नहीं की गई हैं। नालियों में बजबजाते गंदे पानी और कचरे के ढेर से मच्छरों का जमावड़ा बना हुआ है। सरावगी मोहल्ला, बाईपास क्षेत्र स्थित नूरवाफ मोहल्ला, बस स्टाफ रोड और ...