भदोही, नवम्बर 5 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक बुधवार को सुभाष नगर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीणों दवा छिड़काव कराने की मांग की है। चेताया कि ग्रामीण अंचलों में ब्लाक स्तर से दवा छिड़काव नहीं हुआ तो लोग हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे। इस दौरान जयराम ने बताया कि क्षेत्र के कुरमैचा, नवधन, बसही, ऊंज, दौरियाहीं, सुभाषनगर, वहिदा आदि गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। बिजली आपूर्ति ठप होते ही मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। इस मौके पर संजय कुमार, सतीश कुमार, आदेश कुमार, संजीव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...