भदोही, फरवरी 16 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम परिवर्तित होते ही मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है। शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों ने मच्छररोधी दवा छिड़काव कराने की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गांव में सर्विसलेन पर पानी निकासी नाले का निर्माण कराया गया है। कूड़ा-कचरा से नाला कई स्थानों पर पट गया है। दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध ने जीना मुहाल कर दिया है। वहीं, मच्छरों की भरमार हो गई है। ऊंज, दौरियाहीं, नवधन, वहिदा समेत तमाम स्थानों पर मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराना अत्यंत जरुरी है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर दवा छिड़काव नहीं कराया गया तो ग्रामीण हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...