सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- सुलातनपुर/अखंडनगर। थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में सोमवार की रात मच्छरदानी में सो रहे बच्चों में से दो को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। परिवार के सदस्य दोनों को उपचार के लिए वाराणसी तक ले गए। लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट न होने पर परिजनों ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि मृत बच्चों के साथ सो रहे शिवेंद्र स्वस्थ है। अखंडनगर थाने के जमालपुर गांव निवासी प्रह्लाद राजभर के तीन बच्चे आयुषी, श्रेयांश और शिवेंद्र सोमवार की रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए। बताया जाता है कि तीनों बच्चे एक चारपाई पर सो रहे थे, साथ ही मच्छरदानी भी लगी थी। चारपाई के एक छोर पर आयुषी और दूसरे छोर पर श्रेयांश सोए थे, जबकि शिवेंद्र बीच में सोया था। पिता प्रह्लाद ने बताया क...