धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकाली। इसकी शुरुआत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से हुई। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ अमित कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अनिता चौधरी, जिला मलेरिया समन्वयक रमेश सिंह व मृत्युंजय कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। रैली में एएनएम, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और मलेरिया के लक्षण, जांच व इलाज के प्रति लोगों को जागरूक किया। सिविल सर्जन ने कहा कि मलेरिया से बचाव ही सबसे प्रभावी उपाय मच्छरदानी का इस्तेमाल है। उन्होंने लोगों से रात में सोते समय मच्छरदानी के इस्...