एटा, अगस्त 19 -- स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयास करने के बाद भी मच्छरजनित बीमारियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं। मच्छरजनित बीमारियों से आये दिन रोगी उपचार के अभाव से दम तोड़ रहे हैं। मच्छर बढ़ने से वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया बीमारियां पनपती हैं। वर्तमान में जनपद में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। गांव-देहात से लेकर शहरी क्षेत्र तक बढ़ते मच्छरों की वजह से बुखार रोगियों की जांच कराने पर मलेरिया और डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे हैं। मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रतिवर्ष दो बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाता है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा एक दर्जन विभाग मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को कार्य कराते हैं। इसके ...