महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व मच्छर दिवस पर जिला अस्पताल और सीएचसी सदर की तरफ से मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को बचने के लिए जागरूकता अभियान चला। अभियान में मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अस्पताल परिसर और शहर की नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। जिला अस्पताल ओपीडी में आयोजित कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि मच्छर के काटने से जापानी इंसेफेलाइटिस(जेई), फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया सहित 11 बीमारियां होती है। इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने के साथ ही सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल-जमाव में मच्छर पनपते हैं। ऐसे में पहले तो जल-जमाव नही होने दें। यदि जल-जमाव होता है तो उसे एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। एंटी लार्वा नही उप...