बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच,संवाददाता। मानसूनी बारिश के बीच शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शाम होते ही मच्छरों का झुंड सक्रिय हो जा रहा है। मच्छरजनित बीमारियों के प्रकोप से बचाने व उसके खात्मे को लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर हुआ है। मुख्य बाजार संग मोहल्लों में फॉगिंग शुरू कराई गई है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग टीमें बनाई गई हैं, जो नियमित निर्धारित क्षेत्रों में पहुंचकर फॉगिंग कर रही हैं। शहरी क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र को नोडल बनाया गया है, जो चारों सेक्टरों में नियमित होने वाले फागिंग, एंटीलार्वा छिड़काव की रिपोर्ट जुटाएंगे। इसके लिए फॉगिंग व एंटीलार्वा डालते समय कर्मियों को फोटो भी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। सुरेश गोविंद मिश्र ने बताया कि इससे...