नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मलेरिया विभाग ने मच्छरजनित बीमारियों के लिए 39 स्थान संवेदनशील घोषित किए हैं। इसमें नोएडा के भी कई स्थान शामिल हैं। संवेदनशील स्थानों की जानकारी तीनों प्राधिकरणों को दे दी गई है। नोएडा में सेक्टर-22, सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी, भंगेल, सालारपुर, रायपुर, सदरपुर, बरौला आदि मच्छरजनित बीमारियों के लिए संवेदनशील स्थान घोषित किए गए हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा में सेक्टर डेल्टा टू, पाई, अल्फा वन, बीटा वन, डाढ़ा आदि स्थान संवेदनशील हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-36 सहित कई क्षेत्र इसमें शामिल हैं। जेवर में किशोरपुर, मायना आदि को भी चिन्हित किया गया है। संवेदनशील स्थान घोषित करने के लिए मलेरिया विभाग सर्वे करता है। मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या, लार्वा की स्थिति, जलभराव की स्थिति, तालाब, गड्ढे, मजदूरों ...