कोडरमा, दिसम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगावां के तत्वावधान में ग्राम पहाड़ सिंहखैरा में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मच्छर ट्रैपिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला मलेरिया कार्यालय कोडरमा एवं क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय हजारीबाग के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से पोस्ट-आईआरएस मच्छर घनत्व आकलन के लिए आयोजित किया गया। कृष्णकांत मणि ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर मच्छर फँसाने (ट्रैपिंग) का उद्देश्य मच्छरों की आबादी व प्रजातियों की जानकारी जुटाना, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों के जोखिम को कम करना तथा मच्छर नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का आकलन करना है। मच्छरों की संख्या में अचानक वृद्धि संभावित महामारी का संकेत हो सकती है, जिससे समय रहते स्वास्थ्य तंत्र को तैया...