बगहा, नवम्बर 27 -- ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पश्चिम चंपारण जिले में मच्छरगांवा नगर पंचायत का गठन किया। नगर विकास विभाग के द्वारा नगर पंचायत के गठन हुए 3 वर्ष हो गए। लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से यहां के लोग वंचित हैं। पंचायत के अधीन जो सुविधाएं यहां के लोगों को मिलती थी, वह अभी आज बंद पड़ी हुई है। हर घर नल की सुविधा यहां के लोगों को नहीं मिल रही है। इससे पानी के लिए उनकी परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड 2 के लोगों को हो रही है। वार्ड पार्षद के प्रयास के बावजूद कागजी प्रक्रिया के पेच में कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई है। फरमान सिद्दीकी, अमन कुमार, जयप्रकाश कुमार, अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कहने के लिए हम लोग नगर पंचायत में हैं। लेकिन सरकारी सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है। पं...