नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- महिंदा की एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, महिंद्रा ने ग्राहकों को GST 2.0 रिफॉर्म्स का पूरा फायदा तुरंत पास ऑन करने जा रही है। यानी 6 सितंबर से ही महिंद्रा की एसयूवी सस्ती हो गई हैं। जबकि सरकार की नई टैक्स दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। सबसे ज्यादा फायदा कंपनी की पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO को मिला है जिसकी कीमतें 1.56 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज इस एसयूवी पर मिल रहे जीएसटी छूट के बारे में विस्तार से।1.56 लाख तक की छूट बता दें कि महिंद्रा XUV3XO के पेट्रोल वैरिएंट पर 1.39 लाख रुपये तक और डीजल वैरिएंट पर 1.56 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। इस प्राइस कट के बाद यह मॉडल सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में और भी वैल्यू-फॉर-मनी बन गया है। मार्केट में इस एसयूवी का सीधा मुकाब...