चतरा, मार्च 20 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार की रात एक मचान और खपरैल घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे मचान में रखा सारा पुआल जलकर राख हो गया। जबकि खपरैल घर में रखे कई अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गया। मचान और घर गांव के ही अर्जुन महतो का था। इस अग्निकांड में भुक्तभोगी को करीब 80 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी ने बताया कि रात को अचानक मचान से आग निकलता देख घबरा गये। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच कर आग बुझाने का काफी प्रयास किये । जिसमे पानी पंप के सहारे आग पर काबू पाया गया। तब तक मचान और घर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि मचान से होकर बिजली का तार गुजरा हुआ है। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मुखिया शकुंतला देवी और भुक्तभोगी परिवार ने बिजली विभाग से दूसरी ओर से तार ले जाने औ...